कलेक्टर श्री गुप्ता
महाआरती में हुए शामिल,
उतारी श्रीगणेशजी की
आरती
देवास । जिला जेल देवास में श्री गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में जेल गेट के राजा की महाआरती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला जेल में मराठी थीम पर आयोजित महाआरती में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने श्रीगणेशजी की आरती उतारी। कलेक्टर श्री गुप्ता का स्वागत जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे एवं जेल उपअधीक्षक श्री अनिल दुबे ने पुष्पगुच्छ व साफा पहनाकर किया।
इस दौरान कलेक्टर श्री गुप्ता ने जेल अधीक्षक श्रीमती हिमानी मनवारे को इस सांस्कृतिक कार्यक्रम की सराहना करते हुए समस्त जेल स्टॉफ व सभी बंदियों को गणेश उत्सव की शुभकामनाऐं दी। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम होते रहने चाहिए ताकि जेल में निरूध्द बंदी समाज की मुख्य धारा में बने रहे व उनके अंदर सकारात्मक उर्जा का प्रवाह होता रहे।
इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में जेल परिरूध्द महिला बंदियों द्वारा “जय हो सिध्दिविनायक जय गणपति” भजन पर मराठी वेशभूषा में नृत्य किया गया एवं पुरूष बंदियों द्वारा “गणपति बप्पा मोरिया” भजन पर नृत्य किया गया। भजन मण्डली राजौदा द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया तथा जेल अधीक्षक हिमानी मनवारे ने भी भजनों की प्रस्तुति दी। समस्त स्टाफ मराठी वेशभूषा में उपस्थित रहा। इस अवसर पर समस्त बंदियों ने बड़े हर्ष उल्लास के साथ महाआरती में शामिल हुए।