देवास। विश्व हिन्दू परिषद के तत्वाधान में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान गंगा यज्ञ एवं 101 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह का भव्य आयोजन दिसम्बर माह में होने जा रहा है। घनश्याम मोदी एवं रुक्मणी परमार ने बताया कि विहिप जिलाध्यक्ष एवं आयोजक दिलीप अग्रवाल के द्वारा माँ क्षिप्रा के पावन तट पर पुराने पुल के पास, ज्योति कॉलोनी क्षिप्रा में होने वाले श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ 25 दिसम्बर को भव्य कलश एवं शोभायात्रा के साथ होगा। कथा 31 दिसम्बर तक प्रतिदिन दोपहर 1 से 4 बजे तक विश्वविख्यात भागवत रत्न दीदी साध्वी सरस्वती के मुखारबिंद से होगी। कथा की पूर्णाहूति के दिन 101 कन्याओं का नि:शुल्क विवाह होगा। विवाह में शामिल होने वाले वर-वधू के पंजीयन का शुभारंभ गौमाता की सेवा के साथ किया गया। सर्वप्रथम क्षिप्रा में स्थित गौशाला में गौमाता की पूजा-अर्चना कर चारा खिलाया। तत्पश्चात इंदौर, देवास, उज्जैन, शाजापुर, धार, मक्सी, शुजालपुर, कलमा, आष्टा, सीहोर सहित विभिन्न स्थानों से पधारे वर-वधू के परिजनों से सम्पूर्ण जानकारी एकत्रित कर पंजीयन कराया गया। साथ ही सभी को आयोजन का आमंत्रण व पोस्टर भी भेंट किया। श्री अग्रवाल ने बताया कि नि:शुल्क विवाह के दौरान वर-वधू को गृहस्थी की आवश्यक सामग्री भी भेंट की जाएगी।
Related Articles
Check Also
Close