

शासकीय मध्यमिक शाला
बिलावली के कक्ष बन रहे
विद्यार्थियों के लिए खतरा
देवास। शासकीय माध्यमिक शाला बिलावली के क्षतिग्रस्त कक्षों के स्थान पर दो नवीन कक्ष का निर्माण किए जाने की मांग सामाजिक कार्यकर्ता गोपाल अग्रवाल ने कलेक्टर से की है। श्री अग्रवाल ने बताया कि बिलावली में स्थित शा मा विद्यालय में निर्मित दो कक्ष काफी जर्जर स्थिति में है। शीघ्र नवीन कक्षों का निर्माण नही हुआ तो कभी भी बडी दुर्घटना हो सकती है। दीवारों व छतों का प्लास्तर कभी नीचे गिर जाता है। ऐसे में स्कूली बच्चे घायल हो सकते है। पूर्व में अग्रवाल ने मुख्यमंत्री, कलेक्टर व शिक्षा विभाग को नवीन भवन के लिए शिकायत भी की थी। जिसकी जाँच हेतु कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को जिला शिक्षा केंद्र देवास द्वारा पत्र लिखा गया है। श्री अग्रवाल ने कलेक्टर से आग्रह किया कि शीघ्र ही दो नवीन कक्षों का निर्माण किया जाए।