HealthLatestNews
Trending

अमलतास नर्सिंग कॉलेज द्वारा विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया गया


देवास। प्रतिवर्ष 24 अप्रैल से 30 अप्रैल तक विश्व टीकाकरण सप्ताह मनाया जाता है यह सभी आयु वर्ग के लोगों को बीमारी से बचाने के लिए टिकों के उपयोग को बढ़ावा देने का लक्ष्य रखता है इसी तारतम्य में अमलतास नर्सिंग महाविद्यालय द्वारा इस सप्ताह भर चलने आयोजन में टीकाकरण जागरूकता रैली , रंगोली , पोस्टर प्रतियोगिता , नुक्कड़ नाटक ,एवं अंत में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमे आगर सीएमएचओ डॉ. राजेश गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुवे | साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा इस आयोजन में बेहतर प्रदर्शन के लिए सभी छात्रों को प्रमाण पत्र देकर पुरुस्कृत किया गया | अमलतास नर्सिंग कॉलेज की प्राचार्य डॉक्टर संगीता तिवारी ने बताया कि विश्व टीकाकरण सप्ताह का अंतिम लक्ष्य अधिक से अधिक लोगों और उनके समुदायों को टीको से रोके जा सकने वाली बीमारियों से बचाना है । टीके 30 से अधिक जानलेवा बीमारियों से बचाते हैं टीके मानवता की सबसे बड़ी उपलब्धियां में से एक है | इस आयोजन में अमलतास विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. शरदचन्द्र वानखेड़े, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. ए.के. पीठवा, निदेशक डॉ. प्रशांत सभी संस्थाओं के प्रमुख डॉ. अनीता घोड़गे, डॉ. नीलम खान, डॉ. स्नेहा सहाय ,डॉ. मोहसिन खान, डॉ. पीटर जेसपर ,डॉ.मोनीश शर्मा , मार्केटिंग डायरेक्टर अश्विन तंवर , केलाश तायडे , एवं अन्य शिक्षकों , अमलतास विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले अमलतास मेडिकल कॉलेज, अमलतास आयुर्वैदिक कॉलेज ,अमलतास नर्सिंग कॉलेज ,अमलतास फार्मेसी कॉलेज, एवं अमलतास पैरामेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button