FEATUREDGeneralLatestNewsSocial activity
नगर निगम देवास द्वारा चौपड़ा मंदिर की सफाई


देवास । प्रदेश सहित देवास जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत नगरीय निकायों एवं प्रत्येक ग्राम पंचायतों में जल संरक्षण के कार्य किये जा रहे हैं। जल गंगा संवर्धन अभियान के माध्यम से जिले में जल की एक-एक बूंद को सहेजने के लिए 30 जून 2025 तक अभियान जारी रहेगा। अभियान के माध्यम से जल संरचनाओं के निर्माण एवं गहरीकरण का कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में नगर निगम देवास द्वारा देवास में चौपड़ा मंदिर भैरूगढ़ बावड़ी की साफ-सफाई की गई। जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत किये जा रहे कार्यो से जिले में बारिश के दिनों में पानी संग्रहित होगा तथा वाटर लेवल भी बढ़ेगा, जिससे पेयजल के साथ खेती करने के लिए भी पानी मिल सकेगा।