अब 45 से ऊपर उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन
वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य
आज से 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोग वैक्सीन लगवा सकेंगे । इसके लिए उन्हें रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद वे सेंटर पर जाकर रेसिंग लगा सकेंगे। वैक्सीनेशन का काम अब तेज कर दिया गया है । कारण यह है कि पिछले कुछ दिनों से देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है स्थिति यह है कि 1 दिन में 72300 से अधिक केस सामने आए हैं वही 439 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना संक्रमण के इन बढ़ते मामलों को देखते हुए अब वैक्सीनेशन की प्रक्रिया तेज कर दी गई है । तीसरे चरण का यह वैक्सीनेशन आज से शुरू कर दिया गया है। अब तक 6 करोड़ से अधिक सीनियर सिटीजन को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तो लगभग सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को भी वैक्सीन लगाई जा चुकी है। 1 जनवरी 1977 से पहले जन्मे लोग अपना रजिस्ट्रेशन कराकर वैक्सीन लगा सकते हैं।