अधिकारियों ने अमलतास अस्पताल का किया था निरीक्षण
ऑक्सीजन व इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए सांसद ने शासकीय अस्पतालों को दिए 30 लाख रुपए
FACE LIVE NEWS
मध्यप्रदेश के देवास जिले में स्थित अमलतास अस्पताल में अधिकारियों के निरीक्षण के बाद मरीजों की हुई मौत को लेकर क्षेत्रीय सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी ने सख्त रुख दिखाया है । जनहित से जुड़े मामलों में संवेदनशील माने जाने वाले सांसद श्री सोलंकी ने अधिकारियों से इस मामले को लेकर जवाब मांगा है । मरीजों को उपचार , ऑक्सीजन व इंजेक्शन की आपूर्ति को लेकर भी उन्होंने कलेक्टर चंद्रमौलि शुक्ला व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ अधिकारी एमपी शर्मा से चर्चा की। साथ ही अपने क्षेत्र के शासकीय अस्पतालों में उपचार, ऑक्सीजन व इंजेक्शन की आपूर्ति के लिए 30 लाख रुपए दिए हैं। उल्लेखनीय है कि देवास कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला , उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास एमपी शर्मा सहित अन्य अधिकारियों ने अमलतास अस्पताल का निरीक्षण किया था । आज जब यहां उपचाररत कुछ मरीजों की मौत की खबरें आई तो सांसद सोलंकी ने कलेक्टर श्री शुक्ला व सीएमएचओ शर्मा से चर्चा कर मरीजों की मौत के संबंध में जवाब मांगा है। उन्होंने मरीजों की मौत किन कारणों से हुई यह जानकारी मांगी है । उधर अमलतास अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी होने की बात से सांसद श्री सोलंकी ने भी इनकार किया है उन्होंने बताया कि कल ही यहां बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध करा दी गई थी ।ऑक्सीजन की कमी जैसी कोई बात नहीं है। उपचार भी मरीजों को मिल रहा है । उन्होंने कहा कि सभी को उपचार मिले तथा उपचार के अभाव में कोई मौत ना हो , यही हमारा पहला लक्ष्य है । इसके लिए किसी प्रकार की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी । हम सतत निगरानी बनाए हुए हैं।
उपचार में कमी ना रहे इसलिए दिए 30 लाख
मेरे संसदीय क्षेत्र में शासकीय अस्पतालों में उपचार करा रहे मरीजों को ऑक्सीजन व इंजेक्शन की कोई कमी ना हो इसके लिए कुल 30 लाख रुपए सांसद निधि से प्रदान किए हैं। इसके लिए मैंने देवास जिला अस्पताल को 10 लाख रुपए , जिला अस्पताल शाजापुर को 10 लाख रुपए, सिविल अस्पताल आष्टा को 5 लाख रुपए व जिला अस्पताल आगर को 5 लाख रुपए प्रदान किए हैं । निराश्रित असहाय लोगों के उपचार के साथ आवश्यक उपकरण खरीदने में राशि खर्च होगी।
महेंद्र सिंह सोलंकी
सांसद देवास शाजापुर संसदीय क्षेत्र
8 मरीजों की हुई मौत, कारण अलग-अलग
हमने अमलतास अस्पताल का निरीक्षण किया था वहां उपचार के लिए ऑक्सीजन की पर्याप्त व्यवस्था है हालही में बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन की आपूर्ति की गई हैं । यहां पर 8 मरीजों की मौत हुई हैं जिनकी मौत के कारण अलग-अलग हैं । ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई है । हम इसकी जानकारी ले रहे हैं।
एमपी शर्मा
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी देवास