FEATUREDGeneralHealthLatestNewsOTHERSUncategorized

इस संस्था को है वर्षों से सेवा का जुनून

मां चामुंडा सेवा समिति ने नवरात्रि महापर्व पर साबूदाना, खिचड़ी व भोजन के 500 पैकेट बांटे

FACE LIVE NEWS

मध्य प्रदेश के देवास में मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा चामुंडा टेकरी शंखद्वार के पास प्रतिवर्ष चैत्र नवरात्रि व शारदीय नवरात्रि पर 24 घण्टे चाय, पूड़ी, खिचड़ी का सेवा पांडाल लगाया जाता है। परन्तु कोरोना संकटकाल में संक्रमण महामारी को देखते हुए समिति द्वारा पांडाल न लगाते हुए गरीब बस्तियों में साबुदाना, खिचड़ी व भोजन के 500 पैकेट जरूरतमन्दों को बांटे गए।

समिति के महासचिव इंदरसिंह गोड़ ने बताया चैत्र नवरात्र में भक्तो को  साबूदाना, खिचड़ी व भोजन के पैकेट निरन्तर बांटे जाएंगे। नवरात्रि में नारायण सेवा पुण्यमयी काम है।इस अवसर पर समिति के अरस्तु मधुर,रामेश्वर जलोदिया, उम्मेदसिंह राठौड़, सार्थक सोनवलकर, मनोहर कटारिया, पद्मनारायन दुबे, दिलीप जाट, ह्रदय गहलोत,रम्मू सेठ, फतेसिंह गवली, चेतन चौहान, कमल चावला, रमेश मंडलोई, शशिकांत गुप्ता, शारदा गोड़, अनिता गवली, इंदरसिंह गोड़ प्रदीप लाठी, दिनेश सावलिया सहित सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं का सहयोग मिलना प्रशंसनीय  है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button